
“जल से जहान है” : ऐसे हुआ ग्राम बिशनखेड़ी का जलसंकट दूर
सीहोर, 24 मार्च, 2025
गत दिवस एक समाचार पत्र में इछावर विकासखण्ड के ग्राम बिशनखेडी में जलस्तर गिरने से हैण्डपम्पों के बन्द होने का समाचार प्रकाशित हुआ था। पीएचई विभाग के जिलाधिकारी प्रदीप सक्सेना ने इस बारे में वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम बिशनखेड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया, कि ग्राम की बसाहट अनुसूचित जाति मोहल्ले में पेयजल की समस्या है, जिसके निराकरण के लिए विभाग द्वारा ग्राम के अनुसूचित जाति मोहल्ले में सामुदायिक भवन के पास एक नवीन नलकूप खनन कराया गया है। इस नलकूप से बसाहट में निवासरत 50 से 60 परिवारों को पानी के संकट का निदान कराया जा सकेगा।
ग्राम बिशनखेडी की वर्तमान आबादी लगभग 2100 है, तथा गांव में 20 हैंडपंप हैं। इन 20 हैंडपंपों में से 13 हैंडपंप चालू है एवं पेयजल प्रदाय कर रहे है। ग्राम के अधिकांश घरों में निजी स्त्रोत है, जिनसे भी ग्रामवासी पेयजल प्राप्त कर रहे है। पेयजल संकट से निपटने के लिये विभाग द्वारा कहीं भी कोई कौर-कसर बाकी नहीं रखी जा रही है।