सीहोर: भटके हुए 10 वर्षीय बालक को पुलिस ने पहले भोजन प्रसादी कराई फिर परिजनों के सुपुर्द किया
गुड न्यूज़

सीहोर: भटके 10 वर्षीय बालक को पुलिस ने पहले भोजन प्रसादी कराई फिर परिजनों के सुपुर्द किया
सीहोर, 24 मार्च, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
गत रात्रि थाना आष्टा को सूचना मिली कि एक 10 वर्षीय बालक दिलीप ढाबा, सियाखेड़ी जोड़ के पास अकेला बैठा है। एफआरवी वाहन पर तैनात पुलिस आरक्षक संजय मालवीय एवं पायलट सत्येंद्र वर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और बालक को थाने लाए।
पूछताछ के दौरान बालक ने बताया कि उसकी मां मजदूरी करने गई थी और पिता जालम सिंह (निवासी ग्राम खटाम्बा, जिला देवास) ढाबे पर काम करने गए थे। खेलते समय वह रास्ता भटक गया और एक डंपर में बैठकर आष्टा पहुंच गया।
थाने में उपस्थित उपनिरीक्षक हरसिंह चौहान ने परिजनों का पता लगाकर उन्हें सूचना दी। बालक को भूखा होने पर पुलिसकर्मियों ने भोजन उपलब्ध कराया। परिजनों के थाने पहुंचने पर पिता जालम सिंह और भाई अंकित को बालक सुरक्षित सौंप दिया गया।
उक्त सराहनीय कार्य के सहभागी उपनिरीक्षक हरसिंह चौहान, पुलिस जवान संजय मालवीय, रामबाबू परमार, गेंदालाल एवं पायलट सत्येंद्र वर्मा रहे।