अर्पित सिलोरिया पिता जगदीश सिलोरिया ने 12वी में 95.2 प्रीतिशत अंक प्राप्त किए।
इछावर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर राजेश माँझी
अर्पित सिलोरिया पिता जगदीश सिलोरिया ने 12वी में 95.2 प्रीतिशत अंक प्राप्त किए।इछावर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। यहां तक की वह सीहोर जिले के रैंकिंग की बात की जाए तो दूसरे स्थान पर है। विश्व ज्योति स्कूल के समस्त स्टाफ द्वारा अर्पित के उज्जवल भविष्य की कामना की।
वही माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित किया गया जिसमे शासकीय हाई स्कूल सेमली जदीद का परिणाम 95 प्रतिशत रहा । शाला में अध्ययनरत छात्रा कुमारी सिमरन राजपूत पिता अमर सिंह राजपूत निवासी ग्राम मुवाडा ने 500 में से 465 अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम एवम कुमारी सचि शर्मा पिता कमल किशोर शर्मा निवासी ग्राम सेमली जदीद ने 500 में से 453 अंक प्राप्त कर शाला में दूसरा स्थान प्राप्त किया । दोनो छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने माता पिता .,परिवार एवम विद्यालय के साथ साथ अपने ग्राम को भी गौरांवित किया है । कुमारी सिमरन एवम सचि की उपलब्धि पर शाला के प्राचार्य एस एन वर्मा , प्रभारी प्राचार्य बहादुर सिंह ठाकुर एवम शाला के समस्त शिक्षकों द्वारा दोनो छात्राओं को शुभाशीष देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।