Blog

सीहोर: विद्यालय में तलवार लहराने वाले दो युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार

सीहोर: विद्यालय में तलवार लहराने वाले दो युवक गिरफ्तार

सीहोर/श्यामपुर, एमपी मीडिया पॉइंट

श्यामपुर थाना पुलिस द्वारा श्यामपुर के पीएम शासकीय उच्चतर विद्यालय परिसर में घुसकर तलवार लहराने वाले एवं छात्राओं को परेशान करने वाले आरोपियों को त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया गया।

विद्यालय की प्राचार्य द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया था कि 24 जुलाई दो लड़के सोहेल व सौरभ शाला परिसर में बाईक पर सवार होकर हाथ में तलवार लेकर आए, तलवार लहराकर बच्चों में भय उत्पन्न करने तथा लड़कियो का पीछा कर उन्हें परेशान करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जिला न्यायालय में पेश किया गया। जिला न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संध्या मिश्रा, उपनिरीक्षक, रामबाबू राठौर, उपनिरीक्षक सुनीति सिंह, प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह यादव, राजेश जाटव, भगवान सिंह आदि पुलसकर्मी द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button