Blog

भारी बारिश से हाल बेहाल,जान जोखिम में डालकर बच्चे स्कूल जाने को मजबूर,तहसील मुख्यालय से टूटा सम्पर्क

कंधो पर बैठाकर बच्चो को पुल करवा रहे पार

भारी बारिश से हाल बेहाल,जान जोखिम में डालकर बच्चे स्कूल जाने को मजबूर,तहसील मुख्यालय से टूटा सम्पर्क

पन्द्रह वर्ष से परेशान नहीं हो रही सुनवाई,कहा लगाए गुहार, प्राथमिक उपचार से वंचित,योजनाओ से वंचित, दुखम परिस्थिति।

राजेश माँझी,एमपी मीडिया पॉइंट

मामला मध्य प्रदेश के जिला सीहोर के तहसील इछावर का गांव कालापीपल का है। अधिक बारिश होने से तालाब बनने के कारण सड़क के पुल पर पानी आ जाता है। जिससे चार पांच गांव का सम्पर्क तहसील कार्यालय से टूट जाता है। जान जोखिम में डालकर स्कूल के बच्चो को स्कूल जाना पड़ता है। पुल पर उफनते पानी को पार करते हुए बच्चे स्कूल पहुंचते है।पिता अपने बच्चो को कंधे पर बैठाकर पुल पार कर स्कूल पहुंचाया जाता है।पुल पर पानी आने से कालापीपल, गाजीखेड़ी, जूनापानी,मोहनपुर नौआबाद गांव का सम्पर्क पूरी तरह तहसील मुख्यालय से टूट जाता है। वही सीहोर कलेक्टर का सख्त आदेश है की तेज पानी के बहाव,रपटे, नदी, नाले के पास ना जाए और निर्देश दिए की वैरिकेट लगाया जाए। लेकिन कई कोई वैरीकेट नजर नहीं आता।

सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र, उप सरपंच प्रीतिनिधि भूपेन्द्र राजपूत,पटेल अनार सिंह,ग्रामीण काला पीपल राजाराम प्रजापति, रतन राठौर, बाबू लाल राठौर, कुंवर जी गाजीखेड़ी, मुकेश गाजीखेड़ी अन्य ने बताया की यह परेशानी का सामना हमे करीब 15 वर्षों से करना पड़ रहा है।लोकनिर्माण विभाग, पीएचई विभाग, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, कलेक्ट्रेट सभी शासकीय कार्यालयों में आवेदन दिया की यहां पर ऊंचा ओर बड़ा पुल बनाया जाए जिससे की परेशानी से निजात मिल सकें लेकिन कई कोई सुनवाई नहीं हुई और अभी तक निराशा ही हाथ लगी।

मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के इछावर विधानसभा क्षेत्र का मामला है। कई बार मंत्रीजी को भी अवगत कराया लेकिन आज पन्द्रह वर्षों से कोई सुनवाई नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button