Blog

इछावर(मध्यप्रदेश) , खबर का असर : तीन पंचायतों को कारण बताओ नोटिस, कल होगी नियमानुसार कार्रवाई..

एक्शन

खबर का असर : तीन पंचायतों को कारण बताओ नोटिस, कल होगी नियमानुसार कार्रवाई..

सीईओ जनपद पंचायत इछावर ने तुरंत जारी किए नोटिस,कल मंगलवार को नियमानुसार होगी कार्रवाई

इछावर, 24 मार्च 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

गत सप्ताह शुक्रवार को “एमपी मीडिया पॉइंट” ने जनपद पंचायत इछावर के अंतर्गत आने वाली तीन पंचायतों पांगरा खाती,कालापीपल एवं बाबड़ियानौआबाद की लापरवाही की तरफ‌ शासन का ध्यानाकर्षित किया था।
“खबर के असर” में सीईओ जनपद पंचायत इछावर शिवानी मिश्रा ने तुरंत एक्शन लेते हुए तीनों पंचायतों को कारण बताओ नोटिस थमा दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक उक्त गांवों में आए दिन इसी तरह के “अघोषित अवकाश” देखे जाते हैं। ग्रामीण अपने‌ कार्यों की पूर्णता को लेकर पंचायत के प्रपंच में फसे के फसे ही रह जाते हैं।

सीईओ शिवानी मिश्रा के अनुसार नोटिसों के जवाब कार्यालय को प्राप्त हो गए हैं, मीडिया के द्वारा संज्ञान में लाए जाने के पश्चात “कारण बताओ” नोटिस जारी किए गए थे। कल मंगलवार को नियमानुसार उचित कार्रवाई की जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button