
कलेक्टर एवं सीईओ ने जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश..
सीहोर, 24 मार्च 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
शत-प्रतिशत राशन का उठाव एवं वितरण
बैठक में कलेक्टर बालागुरू के ने शत प्रतिशत राशन का उठाव एवं वितरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए कि सभी पत्र व्यक्तियों को राशन वितरित किया जाना सुनिचित करें। इसके इसके साथ ही उन्होंन मृत व्यक्तियों तथा अपात्र व्यक्तियों का नाम हटाने के निर्देश दिए ताकि पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़े जा सकें। कलेक्टर ने एसडीएम तथा खाद्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि हितग्राहियों की ईकेवाईसी का कार्य जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने ऐसी राशन दूकाने जिनका ईकेवाईसी का कार्य संतोषजनक नहीं है उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि माह फरवरी में 228921 परिवारों में से 214270 परिवारों को राशन वितरित किया गया है जो कि कुल वितरण का 93.59 प्रतिशत है। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने एमडीएम के राशन हर माह शत प्रतिशत उठाव के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
काम नहीं करने वाले सीएचओ के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियमित मॉनिटरिंग करें और काम नहीं करने वाले सीएचओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएचओ द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा करें। उन्होंने सभी सीएचओ की कार्यस्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने सभी संबंधित अधिकारियों से प्रतिदिन आयुष्मान कार्ड की प्रगति पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।