Blog

जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर का आव्हान- चलो भोपाल…

घेराव

जिला कांग्रेस कमेटी सीहोर का आव्हान- चलो भोपाल…

मध्यप्रदेश वासियों के सम्मान में, किसान कांग्रेस मैदान में
विधानसभा का कल सोमवार‌ को करेंगे घेराव

सीहोर,09मार्च2025
एमपी मीडिया पॉइंट

विधानसभा चुनाव 2023 के भाजपा बचन पत्र में मोदी गारंटी, मध्यप्रदेश भाजपा की गारंटी 1 बर्ष में एक भी पूर्ण ना करने के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी , मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी साहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओ की उपस्थिति में हमारे अपने जिले के नवनियुक्त किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चौहान के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव किया जा रहा है जिसमें सीहोर जिले के सभी कांग्रेसजन एवं आमजन अधिक से अधिक संख्या में रंग महल चौराहा भोपाल पहुंच कर घेराव कार्यक्रम को सफल बनाएं ।
सरकार से प्रमुख मांगे –
👉.लाडली बहनों को प्रति माह 3000 रूपये के लिए।…
👉.गैस सिलेंडर 450 रूपेये में
👉.गेहू 2700रुपये प्रति क्विंटल के लिए….…
👉 धान 3100 रूपये प्रति क्विंटल के लिए….
👉. सोयाबीन रु 6000 प्रति क्विंटल के लिए……

नोट- जिन किसानो के सोयाबीन, धान कम कीमत पर बिक गये उन्हें भावतंर के माध्यम से उपरोक्त हिसाब से कीमत दी जाए
👉.किसानो को यूरिया, डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो , एवं यूरिया, डीएपी तथा कीटनाशक दवाओं कि कीमत कम हो
👉.किसानो को बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो एवं अघोषित कटोती ना हो।
👉.कृषि उपकरणों में सब्सिडी कि व्यवस्था हो
👉.डीजल, पेट्रोल के टेक्स कम करके कीमत कम हो
👉. बेरोज़गारो को रोजगार उपलब्ध कराएं । एवं अन्य मांगों के लिए जो विधानसभा चुनाव में मोदी गारंटी के तहत वादा किया था।
इस अवसर पर समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,
युवा कांग्रेस,एनएसयुआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति, जनजाती प्रकोष्ठ आईटी सेल सहित समस्त विभाग एवं प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी, समस्त कार्यकर्ताओं,वरिष्ठ कांग्रेसजन, पदाधिकारी गण से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में भोपाल चलने का कष्ट करें।
सीहोर के कांग्रेसजन जिला कांग्रेस कार्यालय मे 9 बजे एकत्रित होकर भोपाल रवाना होंगे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button