जन्माष्टमी के पर्व पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय सीएम राइज़ मनुबेन उमावि मण्डी सीहोर
सीहोर राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट
आज दिनांक 26.08.2024 को शासन के आदेश क्र एफ 19-76/2024/1/4 दिनांक 21.08.2024 के परिपालन में जन्माष्टमी के पर्व पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शासकीय सीएम राइज़ मनुबेन उमावि मण्डी सीहोर में किया गया। उक्त कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण एवं सुदामा की मित्रता तथा जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परियोजना समन्वयक आर आर उईके द्वारा कार्यक्रम के प्रतिभागीयों को मेंडल देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में संस्था के उपप्राचार्य प्रकाश सगवालिया एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।