गोपालपुर पुलिस ने कार सहित, 318 लीटर शराब कीमत 1,50 लाख रु जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

गोपालपुर पुलिस ने कार सहित, 318 लीटर शराब कीमत 1,50 लाख रु जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
सीहोर,
एमपी मीडिया पॉइंट
थाना प्रभारी गोपालपुर निरीक्षक महेन्द्र सिंह गौड के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 318 लीटर शराब, कार व आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – दिनांक 12.02.2025 को रात्रि के समय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एक बोलेरो कार क्रमांक MP 53-CA-5353 में अबैध शराब परिवहन करते हुये हरदा छीपानेर से जा रहा है, कि सूचना पर ग्राम चौरसाखेडी में पुलिस द्वारा चैक करने किया। तभी एक बोलेरो कार क्रमांक MP 53-CA-5353 छीपानेर तरफ से आयी। जिसे डिपर लाइट और टार्च लाइट देकर रोका गया। जिसमें एक व्यक्ति चालक की सीट पर बैठा मिला। जिससे उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रोहित पिता सरवन बैरागी उम्र 24 साल निवासी खातेगांव थाना खातेगाव जिला देवास का होना बताया। कार की तलाशी ली व कार के गेट को खोला तो उसमें लाल मसाला, सफेद प्लेन, अंग्रेजी के ओल्ड मौंक व पावर कूल की बीयर शराब के कार्टून भरे हुए मिले जिनके सम्बंध में रोहित पिता सरवन बैरागी से लायसेंस के बारे में पूछा तो उसने नहीं होना बताया। पूछने पर बताया कि वह अवैध रूप से बैचने के लिये ले जा रहा है। कार बोलेरो कार क्रमांक MP 53-CA-5353 मे से समक्ष साक्षीगणों के निकाल कर रोहित पिता सरवन बैरागी उम्र 24 साल निवासी खातेगांव थाना खातेगाव जिला देवास से कुल 37 पेटी मात्रा 318 लीटर कीमती 154,500/- रूपये की देशी व अंग्रजी शराब व रेडमी का मोबाइल कीमत 15,000/- रुपये तथा बोलेरो कार क्रमांक MP 53-CA-5353 कीमती 700,000/- रूपये की जप्त किया गया एंव आरोपी रोहित पिता सरवन बैरागी उम्र 24 साल निवासी खातेगांव थाना खातेगाव जिला देवास को गिरफ्तार किया गया । आरोपी रोहित से शराब लाने के स्त्रोतो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना गोपालपुर प्रभारी निरीक्षक महेन्द्रसिंह गौड, टीम प्रभारी उनि लवेश कुमार, सउनि विजय यादव, प्रआर. शिवनारायण, प्रआर. मयूर मिश्रा आर. विकास तोमर, आर. सचिन सिंह , आर. सजय, आर. राहुल, आर. प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही ।