इछावर: झलकियां भाजपा विजय जल्से की……
—————————
नगर के प्रमुख स्थानों से हजारों लोगों की तादाद में निकाला गया जुलूस ,
ऐतिहासिक इस जुलूस की खासियत यह ही कि आदिवासी लोग भी पारंपरिक नृत्य के साथ जुलूस की अगवाई कर रहे थे,
भाजपा के विजय प्रत्याशी करण सिंह वर्मा खुली कार में नागरिकों का अभिनंदन स्वीकार करते रहे,
बम-पटाकों की कमी पड़ गई,
पूरी राह फूल से आच्छादित थी,
कार्यकर्ता, समर्थक उत्साहित थे!
स्थान-स्थान पर स्वागत अभूतपूर्व रहा,
करण सिंह वर्मा बोले– यह जीत जनता जनार्दन एवं भाजपा नीत की है,
मैं सभी मत के माध्यम आशीर्वाद दाता बंधुओं का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ!
साभार – एमपी मीडिया पॉइंट