बंदर ने किया बालक को लहूलुहान
ग्राम में आदमखोर हुए बंदर
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
इछावर के ग्राम ब्रिजिशनगर मे कई दिनों से आदमखोर बंदरों का आतंक मचा हुआ है ।
शुक्रवार की सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास ग्राम के हनुमान मंदिर मोहल्ले के निवासी एक बालक जुनैद खा उम्र 8 वर्ष पिता रफीक खा अपने घर के नजदीक खेल रहा था तभी आदमखोर बंदर बच्चों से झूम गया और जगह-जगह काटा लिया , मोहल्ले वाले लोगों की मदद से बंदर से छुड़ाया बच्चों को जिस जख्मी हालत में ग्राम के अस्पताल ले जाया गया।
ग्रामीण बताते हैं कि समय रहते यदि बंदरों की हरकतों पर ध्यान नहीं दिया गया तो हो सकते हैं और भी कहीं बड़े हादसे।
यह कहना अधिकारी का
इछावर वन परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि ग्राम मे ग्राम पंचायत का दायित्व होता है नगर में नगर परिषद दायित्व है बंदरों को भागने को लेकर
पर आपके द्वारा मेरे संज्ञान में डाला गया है मैं आज तो छुट्टी पर हूं पर कल मैं हमारे वन कर्मचारियों की टीम बनाकर ग्राम में भेजूंगा
नवनीत झा इछावर वन परिक्षेत्र अधिकारी