Blog

बैठक में गैरहाजिर उपयांत्रियों और इछावर जनपद सचिवों को कारण बताओ नोटिस

बैठक में गैरहाजिर उपयांत्रियों और इछावर जनपद सचिवों को कारण बताओ नोटिस

जनपद सीईओ ने की समीक्षा

एमपी मीडिया पॉइंट विजय मालवीय

जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को इछावर जनपद क्षेत्र में चल रही योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की इस दौरान कई योजनाओं की प्रगति कम होने पर नाराजगी जताई गई साथ ही जो उपयत्री ओर सचिव अनुपस्थित थे उनके खिलाफ करवाई करने के लिए कहा गया

जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने
बैठक आयोजन कर इछावर जनपद के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की बैठक में उन्होंने जल जल योजना वृक्षारोपण आवास योजना मनरेगा एसबीएस एवं आयुष्मान कार्ड सहित सभी विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बेढक के दौरान सेक्टरों में योजनाओं की प्रगति कम पाई गई जिला पंचायत सीइओ ने इन सेक्टरों के उपयत्रीयो को बैठक में कमी होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
एक दिन का वेतन काटने के निर्देश,
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम गादिया में नल जल योजना के तहत क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए इसके साथ ही ग्राम शाहपुरा के पंचायत सचिव को बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए ग्राम ग्राम भाउखेड़ी के पंचायत सचिव द्वारा समय पर नलजल का कर वसूल नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए बैठक में सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जनपद सीईओ आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button