बैठक में गैरहाजिर उपयांत्रियों और इछावर जनपद सचिवों को कारण बताओ नोटिस

बैठक में गैरहाजिर उपयांत्रियों और इछावर जनपद सचिवों को कारण बताओ नोटिस
जनपद सीईओ ने की समीक्षा
एमपी मीडिया पॉइंट विजय मालवीय
जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को इछावर जनपद क्षेत्र में चल रही योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की इस दौरान कई योजनाओं की प्रगति कम होने पर नाराजगी जताई गई साथ ही जो उपयत्री ओर सचिव अनुपस्थित थे उनके खिलाफ करवाई करने के लिए कहा गया
जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने
बैठक आयोजन कर इछावर जनपद के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की बैठक में उन्होंने जल जल योजना वृक्षारोपण आवास योजना मनरेगा एसबीएस एवं आयुष्मान कार्ड सहित सभी विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बेढक के दौरान सेक्टरों में योजनाओं की प्रगति कम पाई गई जिला पंचायत सीइओ ने इन सेक्टरों के उपयत्रीयो को बैठक में कमी होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
एक दिन का वेतन काटने के निर्देश,
जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम गादिया में नल जल योजना के तहत क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए इसके साथ ही ग्राम शाहपुरा के पंचायत सचिव को बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए ग्राम ग्राम भाउखेड़ी के पंचायत सचिव द्वारा समय पर नलजल का कर वसूल नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए बैठक में सभी जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जनपद सीईओ आदि उपस्थित थे