Blog
शिव पुराण कथा प्रारंभ आज द्वितीय दिवस ,शिव कुबेर मंदिर ठाकुर वाड़ी इछावर मे सात दिवसीय कथा का आयोजन चल रहा है,,
शिव पुराण
शिव पुराण कथा प्रारंभ आज द्वितीय दिवस ,शिव कुबेर मंदिर ठाकुर वाड़ी इछावर मे सात दिवसीय कथा का आयोजन चल रहा है,,
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
कथा वाचक पंडित राजेन्द्र शर्मा ने कहा- सत्संग से ह्रदय में भाव उत्पन्न होता है, तो ज्योति स्वरूप ईश्वर की कृपा होती है । और वह शिव हमारा कल्याण करते हैं। आज माता सती द्वारा बिना बुलाए पिता के घर जाने पर और पति का कहा न मानने पर शरीर त्यागना पड़ा। आयोजक ऊषा सिंह चौहान ने बताया कि 15 अगस्त को कथा का समापन होगा।