Blog

यात्रियों को इंटरसिटी के रूकने से मिली राहत ओवर नाईट ट्रेन का भी जल्दी कराऐंगे स्टॉपेज

रेल्वे मंत्रालय के निर्णय का नागरिकों ने किया स्वागत

यात्रियों को इंटरसिटी के रूकने से मिली राहत
ओवर नाईट ट्रेन का भी जल्दी कराऐंगे स्टॉपेज

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर। रेलवे स्टेशन पर कोरोनाकाल से रूकना बंद हुई सभी ट्रेनों के वापस स्टॉपेज के लिए रेल रोको आंदोलन के जनक समाजसेवी नौशाद खान लगातार प्रयासरत है। समाजसेवी नौशाद खान ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से सुविधाओं को लेकर चर्चा करने के दौरान कहा कि बम्बई रेलवे कार्यालय से लेटर आ गया है जल्दी ही बीते चार साल तीन माह से सीहेार स्टेशन से बिना रूके गुजर रही ओवर नाईट ट्रेन का स्टॉपेज भी होने वाला है जिस से शहर के व्यापारियों का इंदोर जाना आना काफी सुविधा जनक हो जाएगा। उन्होने कहा कि डॉ.अम्बेडकर नगर महु से भोपाल इंटरसिटी ट्रेन रूकने से कुबेरेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालु यात्रियों को काफी राहत मिल गई है।

Related Articles

Back to top button