Blog

कोतवाली पुलिस ने 02 साल से फरार सजायावी वारंटी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर भेजा जेल  

क्राइम

कोतवाली पुलिस ने 02 साल से फरार सजायावी वारंटी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर भेजा जेल  

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

  पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार वारंटीओं की धरपकड़ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर 29 अगस्त 2024 को 02 वर्ष से चेक बाउंस के प्रकरण में माननीय न्यायालय jmfc राखी सिकरवार के द्वारा फरार आरोपी को सजा सुनाई गयी थी जो आरोपी मूलचंद पिता हेमराज अजनावदिया उम्र 50 वर्ष निवासी क्रीसेंट चौराहा सीहोर सजा सुनाने दिनांक से फरार चल रहा था जो माननीय न्यायालय द्वारा मूलचंद कि गिरफ़्तारी हेतु सजायावी वारंट जारी किया गया था। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कई बार वारंटी के घर गिरफ़्तारी हेतु दविश दी गयी जो उसके घर के बाहर कैमरे लगे होने से पुलिस उपस्थिति को देख कर वह अपने घर के अंदर गोपनीय रूप से बनाई गयी टंकी मे जाकर छिप जाता था ओर तलाशी मे नहीं मिलता था। उक्त वारंटी द्वारा 02 वर्षो से पुलिस से आँख मिचोली का खेल खेला जा रहा था। इसी क्रम मे पुलिस द्वारा मुखविरो के द्वारा वारंटी की कार मारुती इको का no ओर मोबाइल no ज्ञात कर निरंतर प्र आर सुनील यादव, प्र आर प्रमोद तोमर, आर चंद्रप्रताप को तलाश हेतु लगाया गया जो दोनों कर्मचारियो की मेहनत ओर सायवर सेल की मदद से 02 दिनों के प्रयास पश्चात सजायावी वारंटी मूलचंद को बंसल अस्पताल के सामने शाहपुरा भोपाल से गिरफ्तार किया गया ओर आज वारंटी को माननीय न्यायालय सीहोर पेश कर सजायावी वारंट एवं एक अन्य गिरफ़्तारी वारंट मे सीहोर जिला जेल दाखिल किया गया।  

सराहनीय भूमिका प्रआर सुनील यादव,प्र आर प्रमोद तोमर आर चंद्रप्रताप की सराहनीय भूमिका रही |

Related Articles

Back to top button