Blog

राजस्व विभाग का कार्य पंचायत विभाग को क्यों सौंप रही है सरकार,पंचायत कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

मांग

राजस्व विभाग का कार्य पंचायत विभाग को क्यों सौंप रही है सरकार, पंचायत कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

वेदना को व्यक्त किया मीडिया के सामने

देखे पूरी खबर
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

शनिवार को इछावर जनपद पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक संगठित होकर मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत ज्ञापन सौंपकर कहा की हमे सिर्फ हमारे ही विभाग का कार्यभार सौंपा जाए। और अन्य विभागों से हमे मुक्त रखा जाए।

अन्य विभागों की जानकारी के अभाव में हमे कार्य करने में व्यवधान उत्पन्न होता है।

ज्ञापन में छः सूत्रीय मांगो में कहा गया है कि

(1) भूअभिलेख की ई-केवायसी पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों से कराई जा रही है जबकि भू-अभिलेख का कार्य राजस्व विभाग से संबंधित है उक्त भू-अभिलेख के कार्य में चुकी पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को खसरे नम्बर की जानकारी के अभाव में ऋण पुस्तिका में दर्ज खसरे नंबर में त्रुटि होने की स्तिथि में एवं रिकॉर्ड के अभाव में गलत खसरा समय से लिंक होने की प्रबल संभावना है ऐसी स्थिति में त्रुटि होने पर पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक पर कार्रवाई न की जाए, भू अभिलेख की ई-केवायसी का कार्य सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों से कराया जावे उक्त कार्य में हमारे द्वारा सहयोग किया जावेगा ! ।

(2) शासकीय अवकाश के दिन हमे ई-केवायसी एवं अन्य कार्यों से मुक्त रखा जावे ।

(3) अन्य विभागों के कार्य संबंधित विभाग के कर्मचारियों से ही कराया जाए एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों से सहयोग लिया जावे ।

(4) सीएम हेल्पलाइन 181 कि गलत शिकायतों को प्रतिवेदन के आधार पर फोर्स क्लोज किया जावे ।

(5) इतने अधिक मानसिक दबाव में शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वन हम छोटे से कर्मचारियों द्वारा किया जाना संभव नहीं है।

(6) आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ग्राम रोजगार सहायक एवं आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि का भुगतान आज दिनांक तक नहीं हुआ हैं उक्त भुगतान भी कराने की कृपा करें ।

इस अवसर पर
अध्यक्ष पंचायत संगठन रामस्वरुप वर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह दरबार, सतीश बैरागी, मुकेश सेन, मनोहर परमार, आर के शर्मा सहित सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button