ब्रिजिशनगर/इछावर: विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन राम भजन पर ग्रामीणों सहित अधिकारीगण भी झूम उठे
धार्मिक आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
राम भजन पर ग्रामीणों सहित अधिकारीगण भी झूम उठे
ब्रिजिशनगर/इछावर
एमपी मीडिया पॉइंट
बुधवार को जनपद पंचायत इछावर के तत्वावधान में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम फांगिया ,ब्रिजिशनगर, कनेरिया आदि ग्रामों में इछावर जनपद के समस्त विभाग के कर्मचारियों ने अपनी अपनी योजनाओं के बारे में हितग्राहियों को बताया और कई हितग्राहियों को लाभान्वित किया और शासन की सभी योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू करवाया . वही ग्राम पंचायत फांगिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कुछ ग्राम की बच्चों ने डांस किया राम भजन पर भजन को सुनकर और देखकर अधिकारी सहित ग्रामीण जन झूम उठे और उन्होंने भी बच्चों के साथ श्री राम भजन गया और बच्चों को पुरस्कृत किया ।
इस मौके पर इछावर विधानसभा से मध्य प्रदेश शासन मंत्री प्रतिनिधि विष्णु वर्मा ,जनपद अध्यक्ष जगदीश वर्मा ,जनपद उपाध्यक्ष शंकर जायसवाल ,मनोज जायसवाल इछावर मंडल अध्यक्ष पप्पू नागर उपाध्यक्ष भवानी मेवाड़ा,जनपद समनवक अरुण मुकाती ग्राम के सरपंच पुष्पा बाई जायसवाल,सुनील जायसवाल राजेंद्र विश्वकर्मा ,लाखन सिंह मेहता हुकम सिंह मेवाड़ा,घनश्याम मीणा, शिव प्रसाद सरपंच विक्रम मेवाड़ा बाबूलाल सिसोदिया, रतन सिंह मेवाडा, गब्बर मेवाड़ा,भुवनेश राठौर, ज्ञान सिंह राठौड़, रामस्वरूप वर्मा, राधेश्याम मीणा,मनोहर सरपंच राजेश प्यारेलाल भारत विश्वकर्मा विजन मालवी संजय ठाकुर ,अशोक गौर, कुमेर मेवाड़ा आदि जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।