सफलता
———
“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत इछावर पुलिस ने दो अपह्रताओं को किया दस्तयाब
आरोपी को भेजा जेल
इछावर से राजेश मांझी रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं
दीपक कपूर एस.डी.ओ.पी. भैरुंदा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर सुश्री कंचना सिंह के नेतृत्व में अवयस्क बालक/बालिकाओं की तलाश एवं पतारसी हेतु इछावर थाने में टीम गठित की गई थी।
इसी क्रम में थाना इछावर पुलिस टीम व्दारा दो नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना इछावर पुलिस टीम व्दारा दो नाबालिग बालिकाओं को दस्तायाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। इछावर पुलिस व्दारा थाने के अप.क्र. 574/23 धारा 363 भादवि में अपह्रता को विशेष प्रयास कर
पीथमपुर धार-से दस्तयाब किया है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
इसी प्रकार अप. क्र. 13/2024 धारा 363 भादवि की अपह्रता को भी दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की ।
सराहनीय भूमिका –
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी इछावर निरी. कंचन ठाकुर के नेतृत्व में उनि कमलेश चौहान, सउनि मनोज गोस्वामी, प्र.आर. विक्रमसिंह, सैनिक प्रेमसागर, सायबर सेल सीहोर से प्र.आर. सुशील साल्वे एवं आरक्षक विकास की विशेष भूमिका रही।