भारत स्काउट एंड गाइड मध्य प्रदेश संभागीय मुख्यालय भोपाल संभाग के तत्वाधान में दिनांक 23 से 29 अगस्त तक राधारमन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस रातीबड़ भोपाल में ग्रोथ कार्यक्रम अंतर्गत बेसिक स्काउट मास्टर कोर्स का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम
भारत स्काउट एंड गाइड मध्य प्रदेश संभागीय मुख्यालय भोपाल संभाग के तत्वाधान में दिनांक 23 से 29 अगस्त तक राधारमन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस रातीबड़ भोपाल में ग्रोथ कार्यक्रम अंतर्गत बेसिक स्काउट मास्टर कोर्स का आयोजन किया गया।
इछावर/सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
भोपाल संभाग अंतर्गत आयोजित शिविर में पांच जिलों की 35 प्रतिभागियों के द्वारा शिविर में भाग लिया गया शिविर का संचालन सुधीर सिंह विश्वकर्मा एएलटी स्काउट जिला सीहोर विशाल सिंह भदोरिया लीडर ट्रेनर जिला विदिशा सुशील बिल्लौर जिला संगठन स्काउट रायसेन रमेश चंद्र मेवाड़ा सहायक प्रशिक्षक जिला सीहोर मोहम्मद अजहरुद्दीन जिला भोपाल सूरज सूर्यवंशी सीहोर प्रमोद मालवीय के सहयोग से संपन्न हुआ शिविर आयोजन में राधारमन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के संचालक राधारमन सक्सेना का अभूतपूर्व सहयोग भोपाल संभाग को प्राप्त हुआ महाविद्यालय के डायरेक्टर मिस्टर जेम्स कोऑर्डिनेटर राकेश शिवहरे आयुर्वेदिक विभाग के प्राचार्य रघुवंशी आदि के द्वारा समय-समय पर सहयोग एवं सत्र लिए गए सफल आयोजन के लिए संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अरविंद चोरगड़े के द्वारा सभी प्रतिभागियों तथा स्टाफ को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की ग्रोथ प्रोग्राम के अंतर्गत सभी विद्यालयों को भारत स्काउट गाइड ध्वज पुस्तक बेजेस आदि वेलकम किट के रूप में प्रदान की गई तथा ऑनलाइन यूथ मेंबर सिस्टम पोर्टल में स्काउट गाइड की प्रविष्टि करने के बाद राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।