फ्लैग मार्च निकाला गया।आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर।पुलिस विभाग।
फांगिया, झालकी, इछावर कस्बा में निकाला गया फ्लैग मार्च।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट।
आज दिन मंगलवार को पुलिस विभाग के द्वारा फ्लैग मार्च फांगिया, झालकी, इछावर कस्बे में निकाला गया।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया।लोकतंत्र के पावन पर्व पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव किया जा सके।इसी उद्देश्य से क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
टी आई नीता देरवाल मैडम इछावर, सब इंस्पेक्टर कमलेश चौहान सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर डीगा, सब इंस्पेक्टर शिवलाल वर्मा एएसआई ओम प्रकाश मालवीय एएसआई जनार्दन मिश्रा , प्रधान आरक्षक चरण सिंह प्रधान, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र ठाकुर ,प्रधान आरक्षक रामनरेश, आरक्षक लक्ष्मी चंद ,आरक्षक नरेंद्र जाट ,आरक्षण अनूप विश्वकर्मा आरक्षक राधेश्याम ,सैनिक विक्रम ,सैनिक श्री राम, सैनिक राधेश्याम, सैनिक प्रेमसागर सैनिक रोहित सैनिक देवेंद्र ,सैनिक मेहरबान एवं अन्य स्टाफ फ्लैग मार्च में उपस्थित रहे।