Blog

पिता के पक्ष में उतरे चुनाव प्रचार के लिए पुत्र कार्तिकेय चौहान

होली मिलन समारोह

पिता के पक्ष में उतरे चुनाव प्रचार के लिए पुत्र कार्तिकेय चौहान

 

कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह में जमकर होली खेली और खूब थिरके।

 

इछावर,एमपी मीडिया पॉइंट राजेश माँझी की खास रिपोर्ट।

कहा कांग्रेस के विदिशा सीट से प्रत्याशी पूर्व सांसद दादा भी आदरणीय है और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जिन्हे मामाजी के नाम से जाना जाता है।वह भी आदरणीय है।

आगामी लोकसभा चुनाव में जनता का फैसला स्वीकार रहेगा लेकिन मध्य प्रदेश की 29 में से 29 ही सीटे भाजपा जीतेगी।होली मिलन समारोह इछावर में शामिल हुए और उस दौरान उन्होंने बोला भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना था की आपको आज के कार्यक्रम में जरूर जरूर पधारना है।उनके स्नेह की अनदेखी में कर नही पाया और जरूरत से ज्यादा कामकाज छोड़कर इछावर के आयोजन में उपस्थित हुआ।इसे राजनैतिक दृष्टिकोण अथवा चुनावी दृष्टिकोण से जोड़ कर ना देखा जाए।भारतीय जनता पार्टी को युवा नेताओं का जो सहयोग मिल रहा है।उससे में काताक्ष्य हु मैं जानता हू की भाजपा जो है अब युवाओं की पार्टी है और सिद्धांतो को आगे लेकर बढ़ रही है यही कारण है की प्रदेश में आज भाजपा की सरकार है देश में आज भाजपा की सरकार है इन्ही सिद्धांतो के चलते हुए हम अगले सभी चुनाव जीतेंगे।हमारे युवा कार्यकर्ता बजरंग दल से संबंधित हो आरएसएस से संबंधित हो विश्व हिंदू परिषद से संबंधित हो या अन्य संसाधन से संबंधित हो लेकिन अपनी सेवाए प्रमुखता से निभा रहे है।

Related Articles

Back to top button