सामूहिक विवाह सम्मेलन में 452 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे
सम्मेलन 414 बेटियों का विवाह और 38 बेटियों का हुआ निकाह
सीहोर जिले की जनपद पंचायत इछावर में 16 जून 2024 को कन्या विवाह सम्मेलन मंडी ग्राउंड में हुआ आयोजित।
राजेश माँझी इछावर,
एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर जिले की इछावर जनपद पंचायत मण्डी ग्राउन्ड में कन्या दान विवाह योजना आयोजित किया गया। जिसमें 452 जोड़े विवाह स्थल पर पहुंचे।414 बेटियो का विवाह,38 जोड़े मुस्लिम निकाह हुए संपन्न।