Blog

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 452 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे

सामूहिक विवाह

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 452 वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे

 सम्मेलन 414 बेटियों का विवाह और 38 बेटियों का हुआ निकाह

सीहोर जिले की जनपद पंचायत इछावर में 16 जून 2024 को कन्या विवाह सम्मेलन मंडी ग्राउंड में हुआ आयोजित।

 राजेश माँझी इछावर,

एमपी मीडिया पॉइंट 

सीहोर जिले की इछावर जनपद पंचायत मण्डी ग्राउन्ड में कन्या दान विवाह योजना आयोजित किया गया। जिसमें 452 जोड़े विवाह स्थल पर पहुंचे।414 बेटियो का विवाह,38 जोड़े मुस्लिम निकाह हुए संपन्न।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राजस्वमंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं उसमें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना भी प्रमुख है । गैस सिलेन्डर मुफ्त दिया जा रहा है । मकान फ्री में बनवाया जा रहा है । लोगों की घरेलु आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है । प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान देश-प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर हुए हैं। रही बात राजस्व विभाग की तो पूरी ईमानदारी से काम करने की हिदायत अधिकारियों को दी जा चुकी है । यदि किसी व्यक्ति के जायज कार्य में कोई विभागीय अधिकारी-कर्मचारी जानबूझ कर टालमटोल कर रहा है तो मुझे तुरंत अवगत कराएं, उनके लम्बित काम चुटकियों में कराने की जवाबदारी मैं लेता हूं। जहां तक इछावर के विकास की बात है तो भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराना, नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा आपके बीच मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button