बैठक

सीहोर: मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन

बैठक

सीहोर: मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन:

एमपी मीडिया पॉइंट, सीहोर

दिनांक 13 फरवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला ने जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक का वर्चुअल रूप से आयोजन किया गया ।
उक्त बैठक में सर्वप्रथम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग ने अपराध, चालान, मर्ग, खात्मा, खारजी आदि लंबित रहने एवं एफएसएल भेजने वाले ड्राफ्टों के संबंध में अवगत कराया ।
उपरान्त पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा कहा गया कि
समस्त राजपत्रित अधिकारी पुलिस अपने-अपने अनुभाग में प्रतिमाह अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन करें। प्रतिमाह त्रिवर्षीय अपराध की तुलनात्मक समीक्षा, मायनर एक्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की थानावर समीक्षा करें। सम्पत्ति संबंधी अपराधों में बरामदगी की स्थिति। कोर्ट संबंधित कार्यों की समीक्षा हेतु कोर्ट मुंशी/ मोहर्रिर की भी बैठक आयोजित की जाये। खात्मा, खारजी के निराकरण हेतु माननीय न्यायालय से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक निराकरण कराया जाए।

सीएम हेल्प लाईन शिकायतों के निराकरण। सभी इकाइयाँ A श्रेणी में रहें जिससे सम्पूर्ण जिले की रैंकिंग बेहतर हो सके। जहाँ शिकायतें ज़्यादा लंबित हैं वहाँ *विशेष शिकायत निवारण शिविर * आयोजित किए जायें।
न्यायालयीन प्रकरणों में जप्त मुुद्देमाल एवं एफएसएल/ अन्य लैब रिपोर्ट समय सीमा में माननीय न्यायालय में जमा कराये जाये । ताकि प्रकरणों का त्वरित निराकरण हो सके।

माह फरवरी में पुलिस मुख्यालय द्वारा *ऑपरेशन मुस्कान* चलाया जा रहा है। जिसमे अधिक से अधिक प्रयास कर नाबालिक बालक/ बालिकाओं को ढूंढ़कर परिजनों तक पहुंचाया जाये। गत माह जिला स्तर पर गुम इंसानों की तलाश हेतु विशेष अभियान चलाया गया था जिसके सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इस माह भी विशेष अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जाए।
यातायात: शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही, मोडिफाइड सायलेंशर/ पटाखे वाली बुलेट पर कार्यवाही, रात्रि में हुडदंग मचाने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। यातायात कार्यवाही में आमजन को अनावश्यक असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। उन बिन्दुओं पर ध्यान केंद्रित करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके व यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके। सभी थानों की माह जनवरी में की गई कार्यवाही व सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई।

डी जे संचालकों व मैरिज गार्डन वालों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देशों से अवगत कराया जाए। वर्तमान में विभिन्न परीक्षाओं आदि को देखते हुए उल्लंघन करने पर डीजे आदि के विरुद्ध विधि अनुसार कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इसके अतिरिक्त आगामी समय के विभिन्न आयोजन/ त्योहार आदि में आवश्यक पुलिस/ यातायात/ होम गार्ड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। शब ए बारात, वैलेंटाइन डे, कुबेरेश्वर धाम रूद्राक्ष महोत्सव एवं महाशिवरात्रि त्यौहार के अवसर पर समुचित व्यवस्था लगाने के निर्देश दिये गये ।

उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं समस्त अनुभाग प्रभारीगण तथा थाना प्रभारीगण, प्रभारी यातायात, महिला सुरक्षा, जिला विशेष शाखा के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button