
आष्टा/जावर : अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त
आष्टा/जावर, 23 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
वर्तमान में पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति जन जाग्रति अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना जावर पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कार्यवाही का विवरण:
एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर ने बताया कि 22 जुलाई 2025 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना के आधार पर मेहतवाड़ा बायपास, इंदौर-भोपाल हाईवे पर घेराबंदी कर कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में गांजा परिवहन करते हुए पकड़ा गया। आरोपी से पुलिस रिमांड लेकर पृथक से पूछताछ की जावेगी।
आरोपी–
घनश्याम पिता दिनेश चौहान जाति: माली उम्र: 26 वर्ष
मकान नं. 238, वार्ड क्रमांक 12, मेन रोड, सिया, जिला देवास
जप्त मशरूका-
1. मादक पदार्थ गांजा – 01 किलो 151 ग्राम (कीमत लगभग ₹22,000/-)
2. होंडा शाइन मोटरसाइकिल – कीमत लगभग ₹60,000/-
कुल मशरूका – ₹82,000/-
इस संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक नीता देअरवाल, उप निरीक्षक बीएल वर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेश परमार, आरक्षक बलराम, सहित समूचे स्टाफ का योगदान रहा।
—