सीहोर के मानपुरा गांव के तालाब में नहाने गए दो मासूम गहरे पानी में डूबे, घर में मची चीख पुकार, सूचना पर पुलिस पहुंची
एमपी मीडिया पॉइंट
विजय मालवीय
सीहोर। जिला मुख्यालय के समपीस्थ गांव मानपुरा से दुखद खबर आई है। यहां स्थित तालाब में मामा-बुआ के 12-12 साल के दो नाबालिग मासूमों की डूबने के कारण मौत हो गई। दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे। जब दोनों बच्चे काफी देर तक नजर नहीं आए, तब उनकी तलाश की गई तो दोनों के शव तालाब में नजर आए। बच्चों के इस तरह डूब जाने से घर में चीख-पुकार मची हुई है। दोनों के शव पीएम के लिए जिला अस्पताल में भेजे गए हैं।
मंडी थाने में आने वाले गांव मानपुरा में इंदौर निवासी अनमोल (12) पिता कमल सिंह सूर्यवंशी अपने मामा के घर आया हुआ था। अनमोल अपने मामा के लडक़े रितिक (12) पिता राजेन्द्र धनवारे के साथ शुक्रवार की सुबह 11 बजे के करीब गांव के ही तालाब पर नहाने गया था। बताया जाता है कि जब दोनों बच्चे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश की गई। लोगों ने बताया कि दोनों बच्चों को तालाब के पास देखा गया था। जब तालाब में दोनों बच्चों को तलाशा गया तो दोनों के शव तालाब से मिल गए। संभवत: गहरे पानी मे जाने से दोनों बच्चे तालाब में डूब गए। सूचना पर मंडी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया और मर्ग कायम कर शवों को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
मृतक परिवार के रो-रोकर बुरे हाल
मृतक परिवार के लोगों को दोनों मासूम बच्चों की मौत बर्दास्त नहीं हो रही है। परिजनों के रो-रोकर बुरे हाल हैं। परिजनों का कहना है कि उन्हें क्या पता था कि दोनों बच्चों का आज आखिरी दिन होगा। दोनों बच्चे हंसमुख स्वभाव के थे और अनमोल अभी कुछ दिन पहले ही अपने मामा के घर आया था। इस मामले में मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि अनमोल और रितिक के तालाब में डूबने के कारण मौत हो गई। दोनों मामा-बुआ के भाई थे। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है।