Blog

पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल बुधनी उप चुनाव को लेकर प्रभारी नियुक्त

जिम्मेदारी

पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल बुधनी उप चुनाव को लेकर प्रभारी नियुक्त

सीहोर, राजेश माँझी एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर। आगामी दिनों में विधानसभा क्षेत्र बुधनी का उप चुनाव होना है। उप चुनाव की बूथ स्तर की तैयारियों के संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशाुनसार मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख प्रवक्ता और इछावर क्षेत्र के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल को उप चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया गया गया।
इस संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी और उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बातया कि पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल उनके साथ ही मे राघोगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह भी बनाया गया उनको पत्र जारी कर आग्रह किया है कि विधानसभा क्षेत्र बुधनी जिला सीहोर का दौरा कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ कांग्रेसजनों, जिले के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर सामंजस्थ स्थापित करते हुए सर्व सम्मति से विजय की संभावना वाले प्रत्याशी के नाम का प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी को प्रेषित करे। गौरतलब है कि बुधनी से वर्तमान विधायक पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के विदिशा लोकसभा चुनाव से विजय होने से आगामी दिनों में क्षेत्र में उप चुनाव होना तय है। इसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पटवारी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है और उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले पूर्व विधायक पटेल को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।

Related Articles

Back to top button