इछावर: भगवान जगदीशमय हुआ नगर, भव्य रथयात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु
हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
इछावर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई।
जिसका प्रथम आयोजन अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज द्वारा किया गया।
राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट
रथ यात्रा की धूमधाम से शुरुआत शासकीय अस्पताल तिराहे से हुई।हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भव्य शौभा यात्रा खेडीपुरा, बालबिहार,पुराना बस स्टैण्ड,राम लीला चौक,वर्मा चौक,मुख्य बाजार से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची। जहा विधि विधान से पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। समाजिक बंधुओं ने भगवान जगन्नाथ को प्रणाम करते हुए अपने सम्बोधन में कहा की इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होते रहना चाहिए जिससे की सामाजिक बंधुओं को धर्म प्रेमी बंधुओं को प्रेणा प्राप्त होती रहे। आज के इस धार्मिक आयोजन में स्थान,स्थान पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
आयोजन में उपस्थित करण सिंह वर्मा राजस्व मंत्री मध्य प्रदेश, शैलेन्द्र पटेल पूर्व विधायक,घनश्याम चंद्रवंशी काला पीपल विधायक, विष्णुकरण सिंह वर्मा,देवेन्द्र वर्मा चड़स्या, देवेन्द्र वर्मा अध्यक्ष नगर परिषद् इछावर, अनेकों समाज सेवी मौजूद रहे।