सोमवार,01/04/2024
दो मोटर साइकल की भिंडत में तीन लोगो की मौत।
कालापीपल जागीर और लसुड़िया कांगर के बीच के रास्ते में हुई घटना।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर राजेश माँझी की रिपोर्ट।
ग्राम कालापीपल जागीर के रोड़ पर दो मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गई।जानकारी के अनुसार दो कालापीपाल के व्यक्ति एक जामली के व्यक्ति मौके पर ही मौत हो गई। दो व्यक्तियों को जानकारी के अनुसार सीहोर रिफर किया है।घटना करीब रात्रि 8,30 से 9 बजे की है। एक मोटर साइकिल पर कालापीपल के व्यक्ति और दूसरी मोटर साइकिल पर जामली के व्यक्ति मौजूद थे। बताया जा रहा है की इस जगह घटना कई बार हो चुकी है।घटना स्थल पर समय से एंबुलेंस आ गई थी और तत्काल अस्पताल में भर्ती किया।