Blog

रसूक दारो से रसूल का परिवार परेशान,राज्य पाल के नाम, एसडीएम इछावर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन

रसूक दारो से रसूल का परिवार परेशान,राज्य पाल के नाम, एसडीएम इछावर को सौंपा ज्ञापन

इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर जिले के इछावर जनपद के ग्राम आर्या में रास्ते के विवाद को लेकर मामले में दोनों पक्षों में पूर्व में राजीनामा हो गया था। राजीनामा के बाद भी रसूल का परिवार डरा सहमा सा है। इसके बाद भी रसूल के परिवार को डर बना रहता है। रसूल ने परेशान होकर एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे एसडीएम ने थाना प्रभारी इछावर को निर्देशित किया। 

ज्ञापन में कहा गया की

ज्ञापन राज्यपाल मध्य प्रदेश महोदय सेवा में निवेदन है कि हम शांतिपूर्वक ग्राम आर्या में कई वर्षों से माता-पिता के समय से निवास रहते हैं दुर्गा जी का टेंट वगैरा अन्य खेती मजदूरी कार्य करते हैं यहां पर हम पर बार-बार जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से कम रेट पर जमीन खरीदने के बहाने एवं यहां से हटाने के लिए नायता तेली मुस्लिम समाज के कम संख्या के परिवार निवास रहते हैं सभी से हिलमिलकर निवासरत रहते थे नव दुर्गा के बाद अब और हम पर पहले राजीनामा करने के बाद अब बच्चे के ऊपर भी जान लेवा हमला करने की स्थिति उत्पन्न हो रही है यदि ऐसी स्थिति में किसी की मृत्यु होती है या एक समाज को वहां से हटाया जाता है इस लिए आप से निवेदन किया जा रहा है भारत राष्ट्र के अंदर हमारा अपमान बार-बार होता है हम अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोकसभा विदिशा क्षेत्रविधानसभा क्षेत्र इच्छावर के ग्राम आर्या में अन्य समाज के व्यक्तियों को शांतिपूर्वक नहीं रहने दिया जाता बार-बार जान से हमला करने का प्रयास होता रहता है हम आपसे निवेदन करते हैं कठोर त्मक करवाई हिंसावादी व्यक्तियों के ऊपर तत्काल की जावेजय हिंदरसूल खान पिता गुलाम खान मेरे पुत्र पर परिवार पर बार-बार किए गए हमले की मुस्लिम समाजनिंदा करता है।

Related Articles

Back to top button