Blog

ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक हादसा एक किसान की मौत।

दर्दनाक हादसा

ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक हादसा एक किसान की मौत।

राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर जिले के तहसील इछावर के ग्राम लसुड़िया कांगर में दर्दनाक हादसा हुआ। परिजनों द्वारा बताया गया की ट्रेक्टर से किसान दवा छिटने खेत पर गया था। ट्रैक्टर के पीछे 500 लीटर की टंकी बंदी हुई थीं। सामने चार,पांच फीट घाटी चढ़ाने में आगे से ट्रैक्टर उठकर पलट गया जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई।

मामला इछावर तहसील के ग्राम लसुड़िया कांगर का है। आज दिन मंगलवार को समय लगभग दोपहर 3. बजे हादसा हुआ। मौके पर एक मजदूर एवं किसान की पत्नी मौजूद थी।किसान अपने खेत पर खरीफ की फसल में दवा का छिड़काव करने गया था। घाटी चढ़ाने में ट्रेक्टर अनियंत्रण होकर पलट गया जिसके कारण सुरेश वर्मा नामक किसान की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए इछावर पहुंचाया गया।

Related Articles

Back to top button