अबोध बालिका के संग पड़ोसी ने ही किया मुहकाला, इछावर थाने में परिजनों ने पहुंच कर कराई रिपोर्ट
घिनौना अपराध
अबोध बालिका के संग पड़ोसी ने ही किया मुहकाला, इछावर थाने में परिजनों ने पहुंच कर कराई रिपोर्ट
राजेश माँझी इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
एक तरफ सरकार बेटी बचाओ अभियान का डिंडोरा और दूसरी तरफ लगातार बेटियो के साथ अत्याचार हो रहे है ताजा मामला इछावर थाना अन्तर्गत ग्राम सेमली जदीद का है जहा 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी का गोविंद राम राठौर पिता भुजराम राठौर निवासी इटावा कला हाल ही में सेमली जदीद में निवास कर रहा था।इछावर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने थाने में अपना जुर्म भी स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। जहा से उसे अदालत ने एक्शन लेते हुए जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार आरोपी गोविन्द राम राठौर सीहोर जेल में बंद है।
बता दे की परिजनों द्वारा इछावर थाने में जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई उसमे कहा गया है कि आरोपी द्वारा जिस प्रकार से घृणित अपराध किया गया है उसे माकूल सजा मिलना चाहिए।