सीहोर (मध्यप्रदेश), लव जिहादी एडवोकेट के पुतले को पहले फांसी दी फिर जूते मारकर जला दिया
प्रदर्शन/मांग

सीहोर (मध्यप्रदेश), लव जिहादी एडवोकेट के पुतले को पहले फांसी दी फिर जूते मारकर जला दिया
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जताया आक्रोश
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
लव जिहाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने एक बार फिर बुधवार को जबरदस्त आक्रोशित दिखाई दिया। गैर मुस्लिम महिला को प्रेम जाल में फंसा कर लव जिहाद को अंजाम देने वाले आरोपी एडवोकेट को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित सकल हिंदू समाज ने शहर के बड़ाबजार में सांकेतिक फांसी दी और आरोपी के पुतले को जूते मार कर जला दिया।
दुष्कर्म के आरोपी कस्बा सीहोर निवासी एडवोकेट जी एम खान को गिरफ्तारी से बचने के लिए डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती करने और पुलिस प्रशासन के द्वारा तत्काल उचित कार्यवाही नहीं करने को लेकर भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
लव जिहाद के आरोपी एडवोकेट जी एम खान का पुतला दहन करने से पहले उसे चौराहे पर फंसी पर लटकाया गया। पुतले को जूते से मारा गया। पुतला दहन में शामिल महिलाओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में महिलाएं और कार्यकर्ता लव जिहाद के विरोध में तख्तियां लेकर शामिल हुए और विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रान्त गौ रक्षा उपाध्यक्ष अजीत शुक्ला, जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा जिला सह संयोजक आशीष सिसोदिया, जिला सेवा प्रमुख डॉक्टर गगन नामदेव ,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका नीलू चौहान जिला बाल उपासना प्रमुख अनिरुद्ध प्रताप सिंह चौहान, जिला गोरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया, नगर अध्यक्ष परमवीर जाट, नगर उपाध्यक्ष आशीष कुशवाह, नगर मंत्री यज्ञशजी, नगर सह मंत्री गिरीश पाठक नगर संयोजक प्रभात मेवाड़ा, नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम मालवीय नगर गो रक्षा प्रमुख रोहन यादव, सह सुरक्षा प्रमुख भगवान कुशवाहा दीपक चेतन वर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ता और नागरिक शामिल रहे।