Blog

सीहोर (मध्यप्रदेश), लव जिहादी एडवोकेट के पुतले को पहले फांसी दी फिर जूते मारकर जला दिया

प्रदर्शन/मांग

सीहोर (मध्यप्रदेश), लव जिहादी एडवोकेट के पुतले को पहले फांसी दी फिर जूते मारकर जला दिया

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने जताया आक्रोश

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

लव जिहाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने एक बार फिर बुधवार को जबरदस्त आक्रोशित दिखाई दिया। गैर मुस्लिम महिला को प्रेम जाल में फंसा कर लव जिहाद को अंजाम देने वाले आरोपी एडवोकेट को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं सहित सकल हिंदू समाज ने शहर के बड़ाबजार में सांकेतिक फांसी दी और आरोपी के पुतले को जूते मार कर जला दिया।

दुष्कर्म के आरोपी कस्बा सीहोर निवासी एडवोकेट जी एम खान को गिरफ्तारी से बचने के लिए डॉक्टरों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती करने और पुलिस प्रशासन के द्वारा तत्काल उचित कार्यवाही नहीं करने को लेकर भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

लव जिहाद के आरोपी एडवोकेट जी एम खान का पुतला दहन करने से पहले उसे चौराहे पर फंसी पर लटकाया गया। पुतले को जूते से मारा गया। पुतला दहन में शामिल महिलाओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार नारेबाजी की गई। प्रदर्शन में महिलाएं और कार्यकर्ता लव जिहाद के विरोध में तख्तियां लेकर शामिल हुए और विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रान्त गौ रक्षा उपाध्यक्ष अजीत शुक्ला, जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला कोषाध्यक्ष महेश मेवाड़ा जिला सह संयोजक आशीष सिसोदिया, जिला सेवा प्रमुख डॉक्टर गगन नामदेव ,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका नीलू चौहान जिला बाल उपासना प्रमुख अनिरुद्ध प्रताप सिंह चौहान, जिला गोरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया, नगर अध्यक्ष परमवीर जाट, नगर उपाध्यक्ष आशीष कुशवाह, नगर मंत्री यज्ञशजी, नगर सह मंत्री गिरीश पाठक नगर संयोजक प्रभात मेवाड़ा, नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम मालवीय नगर गो रक्षा प्रमुख रोहन यादव, सह सुरक्षा प्रमुख भगवान कुशवाहा दीपक चेतन वर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ता और नागरिक शामिल रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button