राजनीति

सरकार सबका साथ, सबका विकास की भावना से कार्य कर रही – राजस्व मंत्री श्री वर्मा

एमपी मीडिया पॉइंट

विजय मालवीय

सीहोर, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती के अवसर पर इछावर में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत कार्यक्रम एवं जनकल्याण शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने इछावर में निर्मित अमृत पार्क का लोकार्पण एवं तीन स्थानों पर बनने वाले सार्वजनिक स्वच्छता परिसरों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का यह सपना था कि देश के प्रत्येक गांव में सड़के हो एवं किसानों हेतु सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हों। इस सपने को पूरा करने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का वर्चस्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहा है। सरकार सबका साथ, सबका विकास करने की भावना के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है एवं उनके लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को 1250 रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी बड़े से बडे़ निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। गरीबों के स्वयं के पक्के घर के सपने को साकार करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। उन्होंने मंच से सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को अपने राजस्व संबंधी कार्यों एवं अन्य योजनाओं के लाभ के लिए परेशान न होना पडे। जो अधिकारी अपने कर्तव्य पालन के लापरवाही करेंगे उन सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है और सरकार जनता की सेवा के लिए है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को उन सभी योजनाओं का लाभ दिलाएं जिनका लाभ लेने की वह पात्रता रखता है। उन्होंने कहा के आमजन के राजस्व संबंधी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व महाभियान 1.0 एवं राजस्व महाभियान 2.0 की सफलता के बाद अब राजस्व महाभियान 3.0 चलाया जा रहा है। जिसमें आमजन के राजस्व संबंधी प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। अब किसी भी व्यक्ति को अपने राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए कार्यालयों के चक्कर नही लगाते पड़ते। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने पौधरोपण भी किया एवं विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर इछावर नगर परिषद अध्यक्ष श्री देवेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में श्री कैलाश सुराना, एसडीएम श्री जमील खान, जनपद सीईओ श्रीमती शिवानी मिश्रा, श्रीमती उमा विनोद मीणा, श्री पंकज नागर, श्री पप्पू नगर, श्री भूपेंद्र सिसोदिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button