Blog

भैरुंदा(एमपी) से भी पकड़ाया गांजा, इस प्रकरण में आरोपी रही एक महिला,भेजा जेल

महिला करती थी गांजे का धंधा..

भैरुंदा(एमपी) से भी पकड़ाया गांजा, इस प्रकरण में आरोपी रही एक महिला,भेजा जेल

भैरूंदा पुलिस थाना द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने वाली को किया गिरफ्तार भेजा जेल
आरोपी कर रही थी नशे का व्यापार
आरोपी के कब्जे से 1280 ग्राम गांजा कीमत करीबन 25 हजार का मशरूका जप्त

भैरुंदा(एमपी), 19 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देश मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में सबसे ज्यादा कारगर साबित हो रहे हैं। जिले में मादक पदार्थ एवं उसके धंधे में लिप्त लोगों की पुलिस जमकर खेर-खबर ले रही है। ताजा मामलें मे अब भैरुंदा थाने को सफलता मिली है।

बताते चलें कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के परिवहन, विक्रय के संबंध में चलाए जा रहे अभियान को देखते हुए सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा मादक पदार्थ बेचने वालों के विरूद्द कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में भैरुंदा थाना भी मुस्तैद हुआ।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी द्वारा अपने घर से अवैध मादक पदार्थ गांजा को बेचा जा रहा है। सूचना विश्वनीय होने से अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनिता रावत व एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी द्वारा एक टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचनें वाली कान्तीबाई पत्नि मनोहर कौशल उम्र 55 वर्ष निवासी सर्वहारा काँलोनी को घेराबन्दी कर पकडा जिसके कब्जे से कुल 1280 ग्राम गांजा कीमती करीबन 25,000 रुपये जप्त किया, आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपिया को जेल दाखिल कराया गया है।

अपराध का तरीका-

आरोपी अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय कर नगर मे नशे का व्यापार कर अवैध लाभ प्राप्त करती थी।

नाम आरोपी-

1. कान्तीबाई पत्नि मनोहर कौशल उम्र 55 वर्ष निवासी सर्वहारा काँलोनी

जप्त किया गया मश्रुका-

कुल 1 किलो 280 ग्राम गांजा कीमती करीबन 25,000 रुपये

सराहनीय योगदान-

उप निरी पूजा सिंह राजपूत , उप निरी राजेश यादव सहित समूचे स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button