Blog

भोपाल : आशीष गुप्ता बने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेशाध्यक्ष

सामाजिक नियुक्ति/मनोनयन...

आशीष गुप्ता बने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेशाध्यक्ष,

प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द गोयल ने सौंपा नियुक्ति पत्र

भोपाल, एमपी मीडिया पॉइंट

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द गोयल ने अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा प्रकोष्ठ का पुनर्गठन करते हुए युवा सामाजिक कार्यकर्ता, सीहोर निवासी आशीष गुप्ता को युवा प्रकोष्ठ का मध्य प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
यह नियुक्ति संगठन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल गुप्ता की सहमति से की गई है, जिसमें प्रदेश एवं जिला इकाई की सर्वसम्मति प्राप्त है।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एक ऐसा संगठन है जो मध्य प्रदेश सहित भारत एंव विदेशों में रह रहे वैश्य समुदाय को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है।

वैश्य समाज के अंतर्गत जैन, माहेश्वरी, अग्रवाल, खंडेलवाल, विजयवर्गीय, ओसवाल और गांधी जैसे कुल 376 घटक आते हैं।
आशीष गुप्ता ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है उसका मैं पूरी कर्मठता के साथ निवर्हन करते हुए प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में जिला सहित तहसील स्तर तक संगठन को मजबूत किया करुंगा। उन्होंने समाज में एकता और संगठन को सशक्त बनाने के लिए पूर्व के अनुभवों का लाभ उठाते हुए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पहले से चल रही गतिविधियों को गति देकर और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आशीष गुप्ता अग्रवाल समाज के विभिन्न पदों पर रहकर विगत् कई वर्षों से समाजहित में कार्य करते चले आ रहे हैं। उनके मनोनयन पर वैश्य समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रबुद्धजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button