Blog

नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे की तरह अत्याधुनिक पैवर मशीनों से किया जा रहा,सगौनी से सेमली जदीद सड़क का निर्माण।

सड़क निर्माण

नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे की तरह अत्याधुनिक पैवर मशीनों से किया जा रहा,सगौनी से सेमली जदीद सड़क का निर्माण।

गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण सगौनी से सेमली जदीद,ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान

राजेश माँझी इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट सीहोर जिले के सगौनी से सेमली जदीद सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सगौनी से सेमली जदीद सड़क निर्माण प्रगति पर है। जो की आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है।जिसकी लागत 7.5 करोड़ है एवं सड़क की लंबाई लगभग 7 किलो मीटर है। सेमली जदीद में 700 मीटर सीसी,शिकारपुर में 850 मीटर एवं सगौनी में 700 मीटर होना है। सेमली जदीद में सीसी कार्य प्रारम्भ है 300 मीटर सीसी हो चुका है,400 मीटर बाकी है। समय समय पर टांट बोरे बिझाकर तराई की जा रही है।ताकि गुणवत्ता युक्त मजबूत सड़क का निर्माण किया जा सके।

बता दे की सेमली जदीद, शिकारपुर और सगौनी गांव के ग्रामीण सड़क बनने का कई वर्षो से इंतजार कर रहे थे। तीनों गांव के ग्रामीण के अलावा आसपास के गांव के ग्रामीण भी काफी खुश है।अब ग्रामीणो के लिए राजधानी भोपाल का सीधा रास्ता होने से सड़क बनने से काफी आसानी होगी।

अत्याधुनिक पैवर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीण सड़क में बडी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। जिससे सड़क की गुणवत्ता बनी रहे। सीसी जल्द होने के बाद डामरी करण में काम लगाया जाएगा।

देवेन्द्र बिल्लौरे
आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी प्रतिनिधि

सगौनी से सेमली जदीद सड़क निर्माण से ग्रामीण काफी खुश है।नेशनल हाइवे,स्टेट हाईवे की तरह सड़क बन रही है।किसी प्रकार की कोई शिकायत नही है, नंबर वन काम चल रहा है, मध्य प्रदेश शासन में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने स्वयं कहा है की किसी प्रकार की सड़क में कमी हो तो मुझे अवगत कराए। मैं रोज आकर देखता हू, गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण किया जा रहा है। कही कोई कमी नहीं है।

जगदीश प्रसाद वर्मा
सरपंच प्रतिनिधि
ग्राम पंचायत सेमली जदीद

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button