
इछावर: पत्नी ने लगाई फांसी तो पति ने खाया जहर
इछावर( मध्यप्रदेश) एमपी मीडिया पॉइंट
मध्यप्रदेश के इछावर तहसील स्थित ग्राम कनेरिया में नवविवाहिता ने जहां एक तरफ फांसी लगाकर आत्महत्या की वहीं दूसरी तरफ उसके पति ने भी जहर खाकर ईहलीला समाप्त करने का प्रयास किया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है ।
जानकारी अनुसार कल 27 जुलाई को मंजू मीणा पत्नि विशाल मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी कनेरिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसका पोस्टमार्टम मायके पक्ष वालों के कहने पर भोपाल में किया गया और आज अंतिम संस्कार कनेरिया में किया गया।
बाद में उसके पति विशाल मीणा पिता राजमल मीणा उम्र 30 वर्ष ने भी जहर खाकर आज 28 जुलाई को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। विशाल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इछावर से जिला चिकित्सालय सीहोर रेफर किया गया।
बतादें कि दोनों का विवाह गत वर्ष सम्पन्न हुआ था। मंजू का मायका बरखेड़ा जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश) में है। मृतका के मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ इछावर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई है।
टी आई थाना इछावर बृजेश कुमार ने बताया की मामला पुलिस ने जांच में ले लिया है एसडीओपी इछावर के द्वारा ससुराल पक्ष के बयान लिए जाने के पश्यात कानून अनुसार कार्यवाही की जायेगी।