Blogगोवा

गोवा के नाइट क्लब में अग्नि हादसा : 23 लोगों की दर्दनाक मौत

सिलेंडर फटने से हुआ हादसा...

गोवा के नाइट क्लब में अग्नि हादसा : 23 लोगों की दर्दनाक मौत

पंणजी(गोवा), 07 नवंबर 2025
मीडिया रिपोर्ट

पर्यटकों का प्रदेश कहे जाने वाले गोवा प्रांत के नॉर्थ गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि सिलेंडर ब्लास्ट के कारण यह हादसा हुआ है।
सीएम प्रमोद सावंत ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘कुल 23 लोगों की मौत हो चुकी है। जिन लोगों की जान गई है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। गोवा सरकार की ओर से मामले की पूरी जांच की जाएगी और जो भी दोषी है उसे गिरफ्तार किया जाएगा, गोवा के इतिहास में पर्यटन स्तर पर इस तरह की घटना होना बहुत बड़ी बात है।’

20 पुरुष और 3 महिलाएं की मौत

भाजपा विधायक माइकल लोबो ने बताया कि इस घटना में 23 लोग मारे गए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और 20 पुरुष हैं। कुछ पर्यटक हैं, जबकि ज़्यादातर स्थानीय लोग हैं जो रेस्टोरेंट के बेसमेंट में काम कर रहे थे। हमें गोवा के बाकी सभी क्लबों का सेफ्टी ऑडिट करना होगा, जो बहुत जरूरी है। पर्यटक हमेशा से गोवा को एक बहुत सुरक्षित जगह मानते आए हैं, लेकिन आग लगने की घटना बहुत परेशान करने वाली है, और ऐसी घटनाएं आगे नहीं होनी चाहिए। पर्यटक और इन जगहों पर काम करने वाले लोगों की सुरक्षा बहुत जरूरी है।’

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button