राष्ट्रीय

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के पुत्र तबरेज़ राणा के बयान पश्चात तूल पकड़ता जा रहा औरंगजेब मामला!

औरंगजेब मामला

मशहूर शायर मुनव्वर राणा के पुत्र तबरेज़ राणा के बयान पश्चात तूल पकड़ता जा रहा औरंगजेब मामला!

मीडिया रिपोर्टस: औरंगजेब मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है । मुनव्वर राणा के आए बयान के बाद मुल्क की खामौशी टूटी है, कहीं पर विरोध के तो कहीं समर्थन के स्वर फूठते नज़र आ रहे हैं।

इस मामले में अब मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान आया है. उन्होंने टीवी 9 भारतवर्ष से बात करते हुए कहा कि आधा सच पूरे झूठ से ज्यादा खतरनाक होता है.

उनका कहना है कि औरंगजेब को जैसे दिखाया जा रहा है, वो इतना बुरा नहीं था. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो अबू आजमी के बयान का समर्थन या उन्हें सपोर्ट नहीं करते हैं, लेकिन औरंगजेब पूरी तरह से गलत या बुरा था, वो इस बात का विरोध करते हैं. इसके बाद उन्होंने औरंगजेब की तारीफ में कसीदे पढ़े.

बस नेगेटिविटी फैलाई जा रही है

तबरेज राणा ने कहा कि औरंगजेब को जिस हिसाब से पोर्ट्रे किया जा रहा है, वो वैसे नहीं थे. मैंने अपने वालिद से सुना और पुरानी किताबों में काफी पढ़ा है, औरंगजेब इतने बुरे नहीं थे. इसके विपरीत चीजें दिखाई जा रही हैं.

तबरेज राणा के मुताबिक औरंगजेब ने सिर्फ एक मंदिर तोड़ा है, वो भी इसलिए क्योंकि वहां गलत काम हो रहा था. औरंगजेब को इस मामले में जानकारी दी गई, इसलिए उसने वो मंदिर तुड़वाया.

अबू आजमी विलेन बना दिए गए

जब अबू आजमी की सजा को लेकर उनसे सवाल किया गया तो वो बोले कि अबू आजमी साहब को विलेन बना दिया गया है. सजा का तो अदालत फैसला लेगी, लेकिन उन्हें विलन बना दिया गया है. हम दबी कुचली कौम हैं, सिर्फ हमारे बयान सुनाई दे रहे हैं, दूसरे इतना कुछ कह देते हैं, किसी को दिक्कत नहीं होती.

उन्होंने कहा कि इस मुल्क में बोलने की आजादी है, लेकिन बोलने के बाद की आजादी नहीं है. शायरी में तबरेज ने कहा,

” शायद यह ज़र्फ़ है जो खामोश हूं अब तक वरना तो तेरे ऐब भी मालूम हैं सारे, सब जुर्म मेरी जात से मंसूब हुए, क्या मेरे सिवा शहर में मासूम हैं सारे. सिर्फ हम ही निशाना बनते हैं “

Back to top button