
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
पहलगाम में टूरस्टों पर टेररिस्टों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोधस्वरुप शुक्रवार को जिला मुख्यालय सीहोर पूरी तरह बंद रहा, बतादें 26 व्यक्तियों की मौत हुई थी,
बंद का आव्हान विभिन्न धार्मिक संगठनों ने संयुक्त रुप से किया था,
सुबह से ही चाय-पान तक की दुकानें बंद रहीं,
शहर के बाजा़रों में सन्नाटा पसरा रहा,
हिंदू-मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने बंद का खुलकर समर्थन किया,
प्रशासन के उच्चाधिकारी पूरे हालातों का बराबर जायजा लेते रहे,
पुलिस बल के जवान भी शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों में सक्रिय ता के साथ गश्त करते दिखाई दिए,
अधिकांशतः यातायात ठप रहा…
(कुल मिलाकर सीहोर शांतिपूर्ण और पूर्णरूपेण बंद रहा)