केंद्रीय बजट पर भाजपा- कांग्रेस की अलग-अलग प्रतिक्रिया

केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के द्वारा आज लोकसभा में वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया ।
बजट आने के बाद जहां एक और भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने बजट को विकासोन्मुख बताया वहीं जिला कांग्रेस संगठन मंत्री गणेश तिवारी ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बताया है।
केंद्रीय बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है - नरेश मेवाडा ( जिला अध्यक्ष भाजपा)
यह बजट भारत के इतिहास में हर वर्ग,हरसमाज को आत्मनिर्भर बनाने,सब को विकास की मुख्य मुख्य धारा से जोड़ने वाला है। प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने कहा की यह बजट देश के इतिहास में पहली बार विकसित भारत, समृद्ध भारत,आत्मनिर्भर भारत के अटल संकल्पों को आगे बढायेगा
भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट ऐतिहासिक और आम जनता की जेब भरने वाला उनके चेहरे पर खुशियां लाने वाला बजट है। इस बजट में हमारे हमारे गांवों की, गरीबो की, अन्नदाताओ की,नारी शक्ति और नौजवानों की चिंता कर उनेह सशक्त व सक्षम बनाने के लिए कई प्रावधान बजट में किए गए हैं।केंद्र सरकार का नया बजट संपूर्ण भारत वर्ष, हर क्षेत्र, हर समाज और वर्ग के विकास को सुनिश्चित करने वाला बजट है।बजट मे मेडिकल एजुकेशन और आईआईटी में 75 हजार सीटें बढ़ाने की घोषणा इस बजट में की गई है। बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य योजना की घोषणा की गई है। इस योजना से देश के 100 जिले और 1.70 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे इस बजट में कृषि और अनुसंधान के क्षेत्र में बड़ी सौगात देश के किसानों को मिली है।बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की आय को टैक्स फ्री किया गया, जो एक ऐतिहासिक निर्णय है।
बजट प्रस्तावों से देश और उसके विकास को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन की झलक दिखाई देती है।
किसानों को कर्ज के दलदल में मैं फसाने वाला बजट -गणेश तिवारी
——————————————-
केंद्रीय बजट में मध्य प्रदेश का जिक्र ही नहीं।
अत्यंत निराशाजनक बजट
किसानों को कर्ज में धकेलने की साजिश।
किसानों को कर्जदार बना कर बाद में कर्ज न भर पाने की स्थिति में उनकी जमीन बड़े उद्योगपतियों को देने की साजिश है यह बजट।
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीहोर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री गणेश तिवारी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय बजट को प्रदेश के लिए घोर निराशाजनक किसान और मजदूर विरोधी बताया है। बजट में ऐसा प्रतीत होता है जैसे ये केंद्रीय बजट ना हो केवल बिहार प्रदेश का बजट हो। श्री तिवारी ने कहा है कि बजट में मध्य प्रदेश में उद्योग व्यापार व विकास के लिए कोई प्लान नहीं रखा गया।इससे मंहगाई तेजी से बढ़ेगी। बजट में अन्नदाता को कर्जदार बनाने की साजिश रची जा रही है। किसानों को लोन देने की बात हो रही है क्रेडिट लिमिट बढ़ाने की बात हो रही है,अनुदान देने की नहीं। बजट में एमएसपी का जिक्र तक नहीं है। जबकि लंबे समय से किसान एमएसपी के लिए संघर्ष कर रहे है।