
पति द्वारा पत्नी पर प्राण घातक हमला
इछावर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच आरोपी को किया गिरफ्तार
इछावर, 21 जून 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
शुक्रवार 13 जून 2025 को फरियादी द्वारा थाना इछावर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि उसके चाचा बबलू बारेला द्वारा उसकी चाची तथा चचेरा भाई राजेश बारेला के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से प्राण घातक चोट पहुंचाई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना इछावर मे आरोपी बबलू पिता अमरसिंह बारेला उम्र 35 वर्ष निवासी मगराटोला ब्रिजिशनगर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1),296,351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती सुनीता रावत एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) भैरुंदा विजय कुमार अंभोरे के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी की।
उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त कर न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में उनि मेहताप वासगे, उनि शिवलाल वर्मा, वीर सिंह, राधेश्याम भिलाला, कुंदन, हरिओम व देवकरण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।