Blog

सीहोर: बारिश के मामले में इछावर की बढ़त बरकरार

बारिश

सीहोर: बारिश के मामले में इछावर की बढ़त बरकरार

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

जिले में 01 जून से 19 जुलाई तक 313.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

जानकारी अनुसार बारिश के मामले इछावर तहसील अव्वल बना हुआ है।
जिले में 01 जून से 19 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 313.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 460.3 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 19 जुलाई 2024 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 401.5, मिलीमीटर, श्यामपुर में 372.5, आष्टा में 315.0, जावर में 225.0, इछावर में 520.5, भैरूंदा में 203.2, बुधनी में 194.0 तथा रेहटी में 277.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button