पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने करवाया मनकामेश्वर महादेव मंदिर में 25 क्विंटल फरियाली खिचड़ी वितरण।
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर। सावन के पहले सोमवार के अवसर पर जिले भर में अनेक धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। इसी श्रृंखला में नगर में स्थित प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर में समाजसेवी राकेश राय ने 25 क्विंटल फरिहाली खिचड़ी के प्रसाद का वितरण कराया। जानकारी के अनुसार नगर के मैन रोड पर स्थित है प्राचीन मनकामेश्वर महादेव मंदिर। यहां हर साल सावन सोमवार के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। आज भी यहां सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और भगवान की विशेष पूजा अर्चना करने के साथ अभिषेक भी किया जा रहा है। सावन सोमवार के पहले दिन दोपहर में समाजसेवी राकेश राय ने यहां फरियाली खिचड़ी का वितरण सभी श्रद्धालुओं को किया है। बताया गया है कि नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय यहां हर साल फरियाली खिचड़ी के प्रसाद का वितरण प्रत्येक सावन सोमवार को करते हैं, इसी कड़ी में आज भी यहां प्रसाद का वितरण कराया गया।