कलेक्टर सिंह ने इछावर तहसील कार्यालय एवं रेवेन्यू कोर्ट का किया औचक निरीक्षण
राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
आमजन के सभी राजस्व संबंधी प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने उद्देश्य से कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और राजस्व कोर्ट का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान लंबित एवं प्रचलित राजस्व प्रकरणों में चल रही कार्यवाही के सभी दस्तावेजों का सूक्ष्म निरीक्षण किया जा रहा है तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है कलेक्टर श्री सिंह ने औचक निरीक्षण के तीसरे दिन इछावर तहसील कार्यालय और राजस्व कोर्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील कोर्ट में प्रचलित, लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित सभी राजस्व प्रकरणों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि तहसील में आने वाले सभी राजस्व मामलों का नियमानुसार और समय-सीमा में निराकरण किया जाए। इसके साथ ही राजस्व अभिलेखों का व्यवस्थित रूप से संधारण किया जाए। उन्होंने राजस्व