कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल भवन के निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण
तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के दिए निर्देश
सीहोर, 03 सितम्बर 2024
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीहोर और इछावर के निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया।
कलेक्टर सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को विभाग द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित तय मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर निर्माण कार्य एवं निर्माण सामग्री की निरीक्षण करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, एसडीएमजमील खान सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।