सरकार की योजनाओं से वंचित ग्राम पंचायत मुआड़ा के ग्रामीण
इछावर: राजेश मांझी
जनपद पंचायत इछावर मुख्यालय से करीब 16 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत मुवाड़ा में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जा रही है की ग्राम पंचायत में कोई काम नही हुआ।ग्रामीण दशरथ सिंह द्वारा बताया गया की यहां पानी की समस्या है, सीसी रोड की समस्या है।समय पर पंचायत नही खुलती है।इसी तरह ग्रामीण ऐलकार सिंह राजपूत द्वारा बताया गया की पंचायत में ताला लगा रहता है।प्रधान मंत्री आवास नही मिली है।गांव में स्वच्छता, सीसी रोड के कोई काम नही किए गए है।सरपंच,सचिव की लापरवाही से विकास के कार्य ग्राम में रुके हुए है।शासन के नियमो और कानूनों को ताक में रखकर कागजों पर कार्य किया जा रहा है,धरातल पर कोई कार्य नहीं किया गया।