Blog

इछावर: ग्राम पंचायत रामनगर की अभिनव पहल, प्रतिभाओं को किया पुरस्कृत

अभिनव प्रयास

इछावर ग्राम पंचायत रामनगर की अभिनव पहल,
प्रतिभाओं को किया पुरस्कृत

इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

शिक्षा के बिना समाज का विकास नहीं – राजेन्द्र सिंह राजपूत

शिक्षा के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता ,शिक्षा बहुत जरूरी है शिक्षा समाज को विकास की तरफ ले जाने का एक सशक्त एवं मजबूत माध्यम है ,शिक्षा ही वह अंधेरे की रोशनी है जो व्यक्ति इसको प्राप्त करने के बाद में अपने लक्ष्य की प्राप्ति करता है। आज ग्राम रामनगर में संत भेराजी की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह में जिन बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्हें पारितोषिक के रूप में जो पांच-पांच हजार रुपये राशि दी गई है मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। तथा आयोजकों का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

उक्त आशय के उद्गार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत ने व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत रामनगर के सरपंच मांगीलाल मालवीय ने की एवं विशेष अतिथि के रूप में कुमेर सिंह ठाकुर ,ग्राम पंचायत रामनगर के उप सरपंच राजेंद्र सिंह ठाकुर ,पूर्व सरपंच भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, धर्मेंद्र वर्मा एवं मुख्य वक्ता के रूप में बलाई समाज विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मालवीय, बोन्दरसिंह मालवीय बिजेन्द्र सिंह ठाकुर ,अमर सिंह बंजारा ने भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में ढाबला रॉय के सरपंच द्वारका प्रसाद वर्मा आमला रामजीपुरा के सरपंच राजेंद्र, मोलगा के उपसरपंच मोहन मेवाडा ,महेश मालवीय राजेश मालवीय पंकज दुगरिया अमृतलाल मालवीय धर्मेंद्र ठाकुर विजेंद्र सिंह ठाकुर सहित ग्रामीनजनो ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button